कर्नाटक की जयनगर सीट पर बीजेपी का कब्जा, तीसरी बार काउंटिंग पर कांग्रेस के हाथ से छिनी जीत
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 10:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के दक्षिण बेंगलुरु में आने वाली जयनगर विधानसभा सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। देर रात तक चली काउंटिंग के बाद बीजेपी के सीके रामामूर्ति को यहां से विजेता घोषित किया गया। इसकी पुष्टि दक्षिण बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की। इससे पहले कांग्रेस की सौम्या रेड्डी के यहां से जीतने की चर्चा थी। वह महज 180 वोटों से आगे चल रही थीं। दोबारा काउंटिंग को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक आमने-सामने थे। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और कुछ वरिष्ठ नेता भी काउंटिंग सेंटर में मौजूद रहे।
जयानगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने 16 मतों के मामूली अंतर से राममूर्ति को विजेता घोषित किया।
बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को चुनाव संपन्न हुए थे। 13 मई को चुनावों के नतीजे सामने आए। कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने 66 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, क्षेत्रीय पार्टी जनता दल सेक्युलर को महज 19 सीटों पर जीत मिली है।
कर्नाटक के चुनाव में भाजपा और जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ जहां जेडीएस को 18 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं, भाजपा को 28 सीटों का नुकसान हुआ है, कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा मिला है। कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुलाबले लगभग दोगुनी सीटें मिली हैं।