विधानसभा चुनाव: बीजेपी को जीत का भरोसा, नतीजों से पहले ही जश्न के लिए लगे पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पार्टी के मुंबई स्थित कार्यालय में तो नतीजों से पहले ही जीत के पोस्टर भी लगा दिए हैं। उधर, गुजरात में बीजेपी के कार्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मतगणना से पहले पूरे देश की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं लेकिन वहां के सीएम विजय रुपाणी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में होने जा रहे हैं और पार्टी गुजरात में फिर से सरकार बनाने जा रही है। राज्य के लोगों ने विकास को चुना है।' PunjabKesariबीजेपी प्रवक्ता जीवीएल. नरसिम्हा राव ने भी कहा, 'बीजेपी के लिए यह लगातार छठी ऐतिहासिक जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी सकारात्मक व प्रदर्शन केंद्रित राजनीति के चलते बीजेपी कई सालों से प्रदेश की राजनीति में हावी रही है।' उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे से एक बार फिर साबित हो जाएगा कि लोग नकारात्मक प्रचार और भ्रामक असहिष्णुता के प्रभाव में आने वाले नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News