भाजपा ने चुनाव आयोग से की अपील, आप के दावे पर जारी करे स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 01:05 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री विजय गोयल नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला और उसने उनसे आम आदमी पार्टी (आप) के इस ‘फर्जी दावे’ पर स्पष्टीकरण जारी करने का अनुरोध किया कि दिल्ली में 30 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं।

गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग को अरविंद केजरीवाल की पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को बेनकाब करने के लिए प्रेस बयान जारी करना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार मतदाताओं को इस बहाने से फोन कर रही है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं।

चुनाव आयोग को केजरीवाल के इस झूठ का पर्दाफाश करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी करना चाहिए।’’ आप ने 30 लाख मतदाताओं खासकर पूर्वांचलियों, मुसलमानों और बनिया समुदायों के लोगों के नाम हटाने के पीछे भाजपा का हाथ बताकर उस पर लगातार हमला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News