बीजेपी नेता हेगड़े की जुबान काटने पर AIMIM नेता ने रखा 1 करोड़ का ईनाम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता गुरुशांत पट्टेदार ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादास्पद बयान के को लेकर ऑल इंडिया हेगड़े की जुबान काटने पर 1 करोड़ रु के ईनाम की घोषणा की है। खुद को दलित नेता बताने वाले पट्टेदार ने कहा कि उन्होंने इस इनाम का ऐलान इसलिए किया है क्योंकि हेगड़े के बयान से दलित, मुसलमान, पिछड़ा वर्ग और धर्मनिरपेक्ष लोगों को चोट पहुंची है।
गौरतलब है कि अनंत कुमार हेगड़े ने धर्मनिरपेक्षता पर विवादास्पद बयान दिया था ।कर्नाटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील होने का दावा वे लोग करते हैं, जिन्हें अपने मां-बाप के खून का पता नहीं होता है। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को खुद की पहचान धर्मनिरपेक्ष के बजाय धर्म और जाति के आधार पर करने की वकालत भी की। साथ ही कहा था कि इस सोच के साथ संविधान में बदलाव भी किया जा सकता है और इसीलिए हमलोग यहां हैं।