भाजपा ने माना CM का चेहरा न बताना पड़ सकता है भारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली चुनाव 2020 के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद अहम बयान दिया है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने माना कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं उतारने से नुक्सान हो सकता है। पात्रा ने कहा कि CM का चेहरा न देने से हो सकता है पार्टी को कुछ नुक्सान हुआ हो। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास दिल्ली में चेहरों की कमी है, लेकिन हमने एक फैसला किया। अगर यह फैसला हार का कारण बना तो समीक्षा करेंगे।’’ हालांकि संबित ने साफ किया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय हैं।

 

उन्होंने कहा-लोकसभा में हमारा 56 प्रतिशत वोट प्रतिशत था। संबित ने कहा कि अगर लोकल मुद्दों को प्रमुखता नहीं देने से नुक्सान हुआ होगा तो इन सब बातों की समीक्षा की जाएगी। भाजपा ने दिल्ली चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के चेहरे पर ही लडऩे का फैसला किया था। पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिसंबर में एक मौके पर कहा था कि मनोज तिवारी CM उम्मीदवार होंगे लेकिन बाद में उन्होंने सफाई दी और कहा कि उनका आशय यह नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News