ओम बिरला ने मणिपुर में शांति का आह्वान किया, कहा- हिंसा की घटनाएं ''पीड़ादायक''

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 08:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को मणिपुर में शांति का आह्वान करते हुए कहा कि तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद से राज्य में जो घटनाएं हुई हैं, वे ‘‘पीड़ादायक'' हैं। बिरला ने यहां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केवल शांति ही राज्य और क्षेत्र में समृद्धि ला सकती है।

बिरला ने परोक्ष तौर पर मणिपुर में हिंसा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मेरा हृदय द्रवित है। राज्य में जो भी घटनाएं हुईं, वे ठीक नहीं थीं। इससे हम सभी को दुख हुआ।'' बिरला ने कहा कि देश और प्रदेश के साथ-साथ सभी समाजों को शांति के रास्ते पर चलना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों को फिर से बसाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसलिए, हम मानवता के दृष्टिकोण से शांति का आह्वान करते हैं।'' पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर तीन मई से जातीय हिंसा की चपेट में है, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News