नोटबंदी का असर: लोग कर रहे Paytm का ज्यादा इस्तेमाल, बिल भुगतान बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 11:11 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): मोबाइल भुगतान व व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम ने 500 व 1000 रुपए के नोट का प्रचलन बंद होने के बाद एक रिकॉर्ड संख्या के भुगतान लेन-देनों को छू लिया। ऑफलाइन भुगतानों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण पेटीएम ने एक दिन में 5 मिलियन लेन-देनों के आंकड़े को छुआ।

यह 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा को संशोधित करने की राह में है, जो देश में किसी अन्य भुगतान नैटवर्क से ज्यादा है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरणवासी रेड्डी के अनुसार कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में ही पूरे ट्रैफिक में 700 प्रतिशत की वृद्धि व पेटीएम खाते में जोड़ी गई धनराशि में 1000 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News