आमने-सामने बाइकें भिड़ी, दो युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 10:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि यह दुर्घटना मूंगुस गांव के नजदीक हुई है। 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनकी पहचान सलमान (25) और आशुतोष उर्फ साहिल दुबे (26) के रूप में हुई है। 

एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में सलमान के साथ मोटरसाइकिल पर सवार तरन्नुम और आशुतोष की मोटरसाइकिल पर सवार स्वतंत्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजावत ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News