शादी से लौट रहे परिवार की बाइक नाले में गिरी, 2 बच्चों की डूबने से हो गई मौत
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा के फरीदाबाद में एक बाइक के फिसल कर नाले में गिर जाने की घटना में उस पर सवार दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि माता पिता समेत तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान साक्षी (8) और निखिल (4) के रूप में की गयी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में शादी से लौट रहा मोटरसाइकिल सवार दाताराम और उसका परिवार मोटरसाइकिल समेत नाले में गिर गया, जिससे इस घटना में उसके दो बच्चों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दाताराम उसकी पत्नी रजनी एवं बेटी मीनाक्षी (6) को नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।