बीकानेरः विजयदशमी पर भारत-PAK बॉर्डर पर राजनाथ ने की शस्त्र पूजा, बोले-खत्म होगा आतंकवाद

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 12:14 PM (IST)

बीकानेर:  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बीकानेर के बेहद संवेदनशील भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेक्टर हेडक्वार्टर में शस्त्र पूजा की। राजनाथ ने मीडिया से बातचीत में आतंकवाद को वैश्विक चुनौती बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अन्य बल आतंकवाद के खिलाफ पूरे प्रयास कर रहे हैं और एक दिन आतंकवाद समाप्त होगा।
PunjabKesari
राजनाथ सिंह ने मीडिया से कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं और उनसे मुकाबला करने के लिए सेना, पुलिस एवं अन्य बलों में पूरा सामंजस्य हैं। वे आतंकवाद को रोकने में कामयाब हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति बनी रहे, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवान देश की एकता एवं अखण्डता के लिए समर्पित हैं और उन पर भरोसा बढ़ा है। इससे पहले सिंह बल द्वारा आयोजित शस्त्र-पूजन कार्यक्रम शामिल हुए। वह गुरुवार शाम को बल के बड़े खाने में भी शरीक हुए। केंद्रीय गृह मंत्री भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बल की चौकियों का दौरा भी करेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News