कॉन्वेंट स्कूली बच्चों की वैन पलटी: मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर, बच्चों की गंभीर हालत,  परिजनों के बीच हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां स्कूल से लौटते समय बच्चों की वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।

  कहां हुआ हादसा?
घटना धामपुर थाना क्षेत्र के मिलक जहांगीराबाद रोड की है। गुरुवार दोपहर को यह हादसा उस समय हुआ जब टीसीए कॉन्वेंट स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी।

 कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन तेज रफ्तार में चल रही थी और ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को बचाने की कोशिश में वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

 कितने बच्चे थे वैन में?
वैन में कुल 16 बच्चे सवार थे। 4 से 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। वैन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

 अभिभावकों में गुस्सा
घटना के बाद बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि वैन में न तो कोई सुरक्षा इंतजाम था और न ही ड्राइवर की निगरानी की जा रही थी। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News