मतदाताओं में है भाजपा के प्रति भारी गुस्सा: राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव परिणाम में आज जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि इन नतीजों से साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में भारी गुस्सा है।  गांधी ने ट्वीट किया आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई। 

नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वे उन गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में नवनिर्माण के लिए तत्पर है लेकिन यह रातों रात नहीं होगा।  

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी, महिला, किसान, मजदूर तथा दलित विरोधी नीति को देश की जनता समझ गई है। इसी का परिणाम है कि अब बदलाव आना शुरू हो गया है। यह बदलाव उत्तर प्रदेश से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश तथा अन्य क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में स्पष्ट हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News