'हैलो सर, 24 घंटे के भीतर...', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी; पुलिस में शिकायत दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी सीधे उन्हें नहीं, बल्कि उनके एक करीबी कार्यकर्ता को व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई।
क्या लिखा था धमकी भरे मैसेज में?
यह संदेश शनिवार रात को आया। इसमें लिखा था – 'हैलो सर, 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, मैं सच बोल रहा हूं।' इस मैसेज को देखकर समर्थक ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात नंबर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और धमकी देने वाले की तलाश जारी है।
सुरक्षा में बढ़ाई गई सतर्कता
सम्राट चौधरी की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को इस धमकी की जानकारी दे दी गई है। इसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
#WATCH | Patna: Bihar's Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary says, "The people of Bihar know that we are committed to the development of Bihar and will continue to be so in the future." pic.twitter.com/zYzLEXrEL4
— ANI (@ANI) July 27, 2025
सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया
जब उपमुख्यमंत्री से धमकी मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शांत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – 'जिसे जो करना है करने दो। बिहार की जनता जानती है कि हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। लोग खुश हैं, और जिसे जो करना है, वो कर ले।'
बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चर्चा तेज है। पटना से लेकर गया तक कई आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं। हाल ही में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि सिर्फ सात दिनों में 97 हत्याएं हुईं, हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि 20 जुलाई से अब तक 40 हत्याएं हुई हैं।
इस घटना से एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर जब राज्य के बड़े नेताओं को भी धमकियां मिलने लगी हैं।