डॉक्टर की हैवानियत, जन्म लेते ही निकाल ली मासूम की किडनी!

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 01:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के गोपालगंज में नवजात बच्चे की किडनी निकालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे के शव को दफनाने के तीन दिन बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनके नवजात बच्चे के जन्म के बाद ही किडनी निकाल दी गई थी। पीड़ित परिजनों के मुताबिक, बीते 21 जनवरी को रामदयाल प्रसाद की पत्नी प्रिया देवी को नॉर्मल डिलीवरी हुई और जन्म लेने के बाद ही बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों का कहना है कि बच्चे की मौत के कई घंटों के बाद उन्हें बच्चे का शव सौंपा गया। परिजनों ने मृतक बच्चे के शव को जमीन में दफना दिया है, लेकिन दफनाने के तीन दिन बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनके नवजात बच्चे के जन्म के बाद ही किडनी निकाल दी गई थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद 26 जनवरी को देवरिया के परुआ गांव में जमीन खोदकर पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेजा गया। मृतक के परिजनों ने शव का मोबाइल से फोटो भी लिया है, जिसमें साफ दिखता है कि बच्चे के पेट में चीरफाड़ के निशान मौजूद हैं। पेट को काटकर उसकी सिलाई की गई है। मृतक नवजात के दादा राम अवध प्रसाद के मुताबिक, जन्म के समय उनका नवजात स्वस्थ था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News