UPI यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी! SBI ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब यूपीआई से होने वाले फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है। अगर आप भी यूपीआई से पैसे भेजते हैं या प्राप्त करते हैं, तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि भारत में बहुत लोग ऑनलाइन लेन-देन के लिए यूपीआई का उपयोग करते हैं। हर दिन देशभर में लाखों यूपीआई ट्रांजेक्शन होते हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन होता है।

एसबीआई ने जारी की चेतावनी: यूपीआई फ्रॉड से रहें सतर्क-

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, SBI ने अपने ग्राहकों को एक टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से चेतावनी दी है और उन्हें UPI फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है। बैंक ने बताया कि इन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और ग्राहकों को इनसे बचने के लिए सावधान रहना जरूरी है। एसबीआई ने मैसेज में लिखा है, ''प्रिय एसबीआई ग्राहक, अप्रत्याशित डिपॉजिट के बाद तत्काल पैसे वापस करने वालेस अनुरोधों से सावधान रहें। सत्यापन के बिना कलेक्ट यूपीआई रिक्वेस्ट को अप्रूव न करें।''

PunjabKesari

फर्जी ऐप्स के जरिए हो रही धोखाधड़ी-

इन दिनों साइबर अपराधी UPI के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐप स्टोर पर कई फर्जी UPI ऐप्स मौजूद हैं, जो असली UPI ऐप्स जैसे दिखते हैं। अपराधी इन फर्जी ऐप्स के जरिए आपके नंबर पर एक ट्रांजेक्शन करेंगे और उसका स्क्रीनशॉट ले लेंगे। फिर वे आपके नंबर पर आपके ही बैंक के नाम से एक फर्जी मैसेज भेजेंगे, जिसमें लिखा होगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं। इसके बाद, ये अपराधी आपको कॉल करेंगे और कहेंगे कि उन्होंने गलती से आपके नंबर पर पैसे भेज दिए हैं। वे फिर अपना यूपीआई नंबर देकर जल्दी से पैसे वापस करने के लिए कहेंगे।

UPI यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत-

अगर आपके साथ भी ऐसी धोखाधड़ी हो, तो सबसे पहले घबराएं नहीं। सबसे पहले, आपको जल्दी में कोई फैसला नहीं करना है। इसके बाद, अपने बैंक खाता की जाँच करें कि क्या वाकई आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं। अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News