WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐप पर मिलेगा ये बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक अन्य बड़ा अपडेट लेकर आ रही है। इसकी मदद से आप Android डिवाइस के लिए AI एक्सेस और फोटो भेजना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। असल में, कंपनी को WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.1.27 में एक नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस फीचर के आने के बाद होम स्क्रीन से आप Meta AI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस अपडेट को लेकर एक्स पर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह नया फीचर उन लोगों के लिए अवेलेबल होगा, जिनके पास पहले से AI चैटबॉट का एक्सेस है। यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो रेगुलर Meta AI का इस्तेमाल करते हैं।

PunjabKesari

इस वजह से होगा खास-

यूजर्स विजेट का इस्तेमाल करके सीधे मेटा AI से चैट शुरू कर सकते हैं।
यह विजेट WhatsApp ऐप खोलने और मेटा AI तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त नेविगेशन की जरूरत को खत्म कर देता है।
इसकी मदद से आप जल्दी से फोटो कैप्चर कर सकते हैं और मेटा AI के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा, यूजर्स मेटा AI से फोटो एडिटिंग, कंटेंट एनालिसिस या फोटो से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं।

खुद क्रिऐट कर सकेंगे AI चैटबॉट  - 

साथ ही यह भी बता दें कि कंपनी एक अन्य फीचर की टेस्टिंग भी कर रही है। इसकी मदद से आप खुद का AI चैटबॉट भी क्रिऐट कर सकते हैँ। ये नया फीचर आपकी AI के साथ बातचीत को पूरी तरह बदल कर रख देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News