नए साल पर SBI का तोहफा, अब हर घर बनेगा लखपति,जानिए नई योजना के बारे में
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: SBI नए साल पर एक नया तोहफा लेकर आया है। बैंक ने धांसू स्कीम पेश की है। बैंक ‘हर घर लखपति’ नाम की डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है। सीनियर सिटीजंस के लिए नई स्कीम एसबीआई पैट्रन्स नाम की स्कीम पेश की है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि "हर घर लखपति" एक प्री-कैलकुलेटेड रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसे विशेष रूप से ग्राहकों को 1 लाख रुपये या उसके गुणा में डिपॉजिट करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम का लाभ माइनर भी उठा सकते हैं, जिससे उन्हें बचत करने की आदत शुरू से ही विकसित हो सकती है। SBI की यह योजना ग्राहकों के वित्तीय भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके अलावा SBI चुनिंदा सीनियर सिटीजंस के लिए ‘SBI Patrons’ भी लॉन्च की है। इसमें 80 साल या उससे ज़्यादा आयु के सीनियर सिटीजंस के लिए एक स्पेशल एफढी स्कीम है। यह स्कीम मौजूदा और नए दोनों एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है।
SBI अध्यक्ष सीएस सेट्टी का कहना है कि नई योजना के तहत ऐसा डिपॉजिट उत्पाद बनाने का लक्ष्य रखा है, जो न केवल वित्तीय रिटर्न बढ़ाए, बल्कि ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भी हो। एसबीआई का उद्देश्य पारंपरिक बैंकिंग को और अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाना है, और इसके लिए बैंक ने इसे फिर से परिभाषित किया है। बैंक ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को सशक्त बनाने वाले समाधान प्रदान करने के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। एसबीआई भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को हाई एफडी रेट्स ऑफर करते हुए दूसरी डिपॉजिट स्कीम्स भी शुरू की हुई हैं।