महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ी राहत, खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 2.19 फीसदी हुई

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सब्जी, दाल और चीनी के दाम गिरने से उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर 2018 में घटकर 2.19 प्रतिशत पर रह गयी है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आँकड़ा 5.21 प्रतिशत था।
PunjabKesari
सरकार के आज यहां जारी आंकड़ों में कहा गया है कि नवंबर 2018 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 2.33 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2018 में सब्जियों की कीमतों में 16.14 प्रतिशत, दाल में 7.13 प्रतिशत, चीनी में 9.22 प्रतिशत, अंडे में 4.34 प्रतिशत तथा फलों में 1.41 प्रतिशत की कमी आयी है।
PunjabKesari
दूसरी ओर मोटे अनाज की कीमतें 1.25 प्रतिशत, मांस एवं मछली की 5.02 प्रतिशत, दूध की 0.85 प्रतिशत, तेल एवं वसा की 1.41 प्रतिशत, मसालों की 9.22 प्रतिशत, शीतल पेय की 3.96 प्रतिशत और तैयार खाद्य पदार्थों की 3.83 प्रतिशत बढ़ी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News