रेप के आरोप से सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद, वायरल गर्ल मोनालिसा पर आया बड़ा अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक सनोज मिश्रा की रेप के कारण गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक सवाल तेजी से वायरल हो रहा है – "मोनालिसा कहां है? "महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को लेकर उनके फैंस लगातार चिंतित हैं। फिल्म निर्देशक पर एक महिला के साथ रेप और जबरन अबॉर्शन करवाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच मोनालिसा को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं कि वह इस समय कहां हैं और कैसी हैं।
परिवार ने दिया मोनालिसा की सुरक्षा का भरोसा
सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही मोनालिसा के चाहने वालों में हलचल मच गई। कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं इस विवाद का असर मोनालिसा पर तो नहीं पड़ा? लेकिन उसके परिवार वालों ने इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। मोनालिसा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और उन्हें किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। पिता ने कहा कि सनोज मिश्रा ने उनके भरोसे का गलत फायदा उठाया और उनके परिवार को इस धोखे के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।
मोनालिसा इस वक्त कहां हैं?
वायरल गर्ल मोनालिसा के ताऊ विजय भोंसले ने खुलासा किया कि वह इस समय इंदौर में हैं। उन्होंने बताया कि मोनालिसा वहां एक किराए के मकान में रह रही हैं और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। साथ ही वह अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए हैं। उनके मुताबिक मोनालिसा इस पूरे विवाद से दूर रहना चाहती हैं और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
सनोज मिश्रा पर लगे हैं संगीन आरोप
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर कई बार रेप किया। यही नहीं, महिला का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने उसका तीन बार जबरन गर्भपात भी करवाया। मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब वे जेल में हैं।