Trump की Tariff वाली टेंशन पर बड़ा अपडेट: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 22 से 24 सितंबर तक अमेरिका का दौरा पर गया। इसमें अमेरिकी अधिकारियों और निवेशकों से मुलाकात कर द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। यह दौरा उस समय हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ और अन्य व्यापारिक मुद्दों पर तनाव बढ़ा था।

ये भी पढ़ें- 2025 Report : भारत में बेटों से ज्यादा गोद लीं गईं बेटियां, लेकिन लड़कियों की कम उम्र में शादी करने का ग्राफ गिरा

 

प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी राजदूत जेमीसन ग्रीयर, यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव और भारत में नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ बैठकें कीं। बैठक में दोनों पक्षों ने संभावित व्यापार समझौते के ढांचे पर विचार-विमर्श किया और जल्द से जल्द पारस्परिक लाभकारी समझौते तक पहुंचने के लिए बातचीत जारी रखने का निर्णय लिया। सरकार के बयान के अनुसार बैठकें रचनात्मक और सकारात्मक रही। अमेरिकी व्यापार नेताओं ने भारत की विकास यात्रा में विश्वास जताया और अपने निवेश और व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त की।

 

ये भी पढ़ें- ट्रंप की तरह हमें भी अपने देश के लिए फैसले लेने होंगे- बोले अजित पवार

यह दौर भारत-अमेरिका संबंधों में महत्वपूर्ण समय पर हुआ है। हाल ही में भारतीय आयात पर टैरिफ, वीज़ा याचिकाओं पर $100,000 की नई फीस, और ब्रांडेड व पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ जैसे मुद्दे सामने आए हैं। इन विवादों के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधि व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय बातचीत कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका के बीच पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौता न केवल दोनों देशों के निवेश और व्यापारिक अवसरों को बढ़ाएगा, बल्कि वैश्विक आर्थिक स्थिरता में भी योगदान देगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि वार्ता लगातार जारी रहेगी और जल्द ही दोनों देशों के बीच लाभकारी व्यापार समझौते पर निष्कर्ष पर पहुंचने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News