बड़ी खबर: 'GST 2.0' से सस्ता होगा इंश्योरेंस! क्या सिगरेट पर लगेगा 40% टैक्स? जानिए ऐसा क्यों

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार जीएसटी की दरों को सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार की योजना है कि जीएसटी की मौजूदा कई दरों को खत्म करके केवल दो स्लैब्स 5% और 18% को लागू किया जाए। इसके अलावा सिगरेट और लग्जरी कारों जैसी कुछ खास वस्तुओं पर 40% की ऊंची जीएसटी दर जारी रहेगी। इस संभावित बदलाव का सबसे बड़ा असर स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर पड़ने की उम्मीद है।

PunjabKesari

बीमा पर GST छूट का प्रस्ताव

वर्तमान में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% जीएसटी लगता है। मंत्रियों के एक समूह ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया है कि बीमा सेवाओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाए। अगर यह प्रस्ताव लागू हो जाता है, तो बीमा पॉलिसी खरीदना सस्ता हो जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बीमा का लाभ उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Online Gaming पर लगाम से क्या IPL की कमाई पर गिरेगी गाज? डूब जाएगा 9830000000 रुपये का क्रिकेट बाजार! जानें

 

यह प्रस्ताव बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में आया, जहाँ इस पर व्यापक सहमति बनी। कुछ राज्यों ने चिंता जताई है कि क्या इस छूट का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा या नहीं, क्योंकि बीमा कंपनियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा। मंत्री समूह ने इस बात को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद से ऐसा तरीका खोजने का आग्रह किया है, जिससे इसका लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचे।

ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला मंजर: घर में चारों ओर फैला खून, मां को पत्थर से कुचला, पिता का गला...., भाई को भी दी दर्दनाक मौत, फिर बोला- मैंने सबको...

 

GST सुधारों से होने वाले फायदे

इस सुधार का उद्देश्य टैक्स प्रणाली को और भी सरल बनाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बदलाव घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देंगे और देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएंगे। साथ ही, उपभोक्ताओं को जरूरी वस्तुएं और सेवाएँ कम दाम में मिल सकेंगी। अब मंत्री समूह अपनी अंतिम रिपोर्ट जीएसटी परिषद को सौंपेगा, जिसकी अगली बैठक सितंबर में होनी है। इस बैठक में राज्यों और केंद्र के मंत्री मिलकर इन दरों और छूटों पर अंतिम निर्णय लेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News