बड़ी खबरः बढ़ गई है ITR फाइल करने की डेडलाइन? जानें कब तक भर सकते हैं रिटर्न

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:59 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है। 

सीबीडीटी ने देर रात जारी बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है।'' सेवाओं में बदलाव को लेकर, ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक रखरखाव स्तर पर रहेगा। 

उल्लेखनीय है कि कई लोगों ने आयकर रिटर्न भरने में तकनीकी खामी की शिकायत की थी। उन शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस आशय को लेकर अधिसूचना अलग से जारी की जा रही है।  

करदाताओं को सलाह
साथ ही सीबीडीटी ने यह भी जानकारी दी है कि ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रखरखाव मोड में रहेगा। इस दौरान पोर्टल पर कोई भी रिटर्न फाइल नहीं किया जा सकेगा और न ही कोई अन्य सेवा उपलब्ध होगी। इसलिए करदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी रिटर्न दाखिल करने की योजना इस अवधि के बाहर बनाएं। जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।

राहत की बात
आयकर रिटर्न की समय सीमा में यह एक बार वृद्धि करदाताओं के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है, क्योंकि कई करदाता आखिरी दिनों में तकनीकी दिक्कतों, दस्तावेजों की उपलब्धता या अन्य कारणों से रिटर्न दाखिल करने में असमर्थ रहे। इस तिथि विस्तार से उन्हें सही समय में सभी दस्तावेजों के साथ रिटर्न जमा करने का अवसर मिलेगा। 

जल्दी कर लें सभी काम पूरे
आयकर विभाग ने लगातार करदाताओं को याद दिलाया है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर इकट्ठे कर लें और जल्द से जल्द ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से रिटर्न दाखिल करें। जिससे अंतिम समय में भीड़ या तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News