Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ाया, यहां देखें पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। आगामी त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि को बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने और यात्रा में सुविधा मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रेनों को अब 'पूजा स्पेशल' के रूप में चलाया जाएगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि बेंगलुरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल और हावड़ा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों की सेवा अवधि को बढ़ाया गया है।
इन ट्रेनों का बढ़ा परिचालन समय
दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलूरु स्पेशल (DDU-प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर के रास्ते)
गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमवीबी: अब यह ट्रेन 18 सितंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 03248 एसएमवीबी-दानापुर: यह ट्रेन 20 सितंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक हर शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीबी: इसका परिचालन 19 सितंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक हर शुक्रवार और शनिवार को होगा।
गाड़ी संख्या 03242 एसएमवीबी-दानापुर: यह ट्रेन 21 सितंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी।
रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते)
गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक: अब यह ट्रेन 23 सितंबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल: इसका परिचालन 25 सितंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार को होगा।
सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल
गाड़ी संख्या 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक: यह ट्रेन 19 सितंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा: इसका परिचालन 21 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार को होगा।
धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल (बोकारो-लातेहार-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)
गाड़ी संख्या 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक: यह ट्रेन 7 अक्टूबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद: इसका परिचालन 9 अक्टूबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक हर गुरुवार को होगा।
पटना-हावड़ा स्पेशल (झाझा-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते)
गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा: यह ट्रेन 21 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक हर रविवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना: इसका परिचालन भी 21 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक हर रविवार को होगा।
दानापुर से पुणे के लिए नई स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने एक और नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है:
गाड़ी संख्या 03213/03214 दानापुर-हडपसर (पुणे) स्पेशल: यह ट्रेन 27 सितंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को दानापुर से रात 9 बजे चलेगी और सोमवार सुबह 4:15 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 29 सितंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक हर सोमवार को पुणे से सुबह 6:45 बजे चलकर मंगलवार शाम 7:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।