एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘इंटर्नशिप'''' की बढ़ाई तारीख
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘एमबीबीएस इंटर्नशिप'' पूरी करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है और इस संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उम्मीदवारों के लिए एक साल की अनिवार्य ‘‘इंटर्नशिप'' पूरी करने की वर्तमान अवधि 31 मार्च, 2023 है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, छात्र संघ निकायों, संभावित उम्मीदवारों और कई राज्य प्राधिकरणों ने मंत्रालय से तिथि को 30 जून, 2023 तक बढ़ाने का आग्रह किया।
सूत्रों ने बताया कि अब विद्यार्थी और उनके परिजन यह अनुरोध कर रहे हैं कि अगर ‘‘एमबीबीएस इंटर्नशिप'' पूरी होने की तारीख बढ़ाई जाती है तो नीट पीजी परीक्षा की तारीख भी टाल दी जाए। नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 2023 पांच मार्च को निर्धारित है।