देश में कोविड ने फिर से बढ़ाई टेंशन, नोएडा में सामने आए 9 नए केस, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली से सटे नोएडा में बीते दिनों 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है। सभी संक्रमितों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।

PunjabKesari

नोएडा में तेजी से बढ़ रहे मामले

नोएडा में सोमवार को 55 वर्षीय एक महिला के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही थी, जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार को एक साथ 9 नए मामले सामने आए। हालांकि, प्रशासन ने लोगों से न घबराने और एहतियात बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है कि आने वाले दिनों में मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं, जिसके मद्देनजर अस्पतालों को पूरी तैयारी रखने और ऑक्सीजन सपोर्ट व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

PunjabKesari

देशभर में 1000 से अधिक मामले और 7 मौतें-

पूरे देश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते एक हफ्ते में देश भर से 1,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 752 मामलों की पुष्टि की गई है।

नए मामलों में केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का स्थान है। दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा में भी मामलों में तेजी देखी जा रही है।

बढ़ते आंकड़ों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक बार फिर लोगों में डर पैदा कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों की मौत की वजह सीधे तौर पर कोरोना ही थी, इस संबंध में जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News