दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा छूटी हुई परीक्षाओं को देने का विशेष मौका

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विश्वविद्यालय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले अपने छात्रों को छूटी हुई परीक्षाओं के मद्देनजर 'विशेष मौका' देगा। अधिकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए भी इसी तरह की छूट देने पर विचार कर रहा है जो राष्ट्रीय और ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं।

विशेष अधिकारी (परीक्षा) अजय अरोड़ा ने कहा कि अंतिम वर्ष के वे छात्र जो राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की दिल्ली टुकड़ी का हिस्सा हैं और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर मार्च में हिस्सा लेंगे, उन्हें यह मौका दिया जाएग ताकि उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो और उन्हें समय पर अपनी डिग्री मिल सके।

अरोड़ा ने कहा, ''हम दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को एक विशेष मौका प्रदान करेंगे जो परेड के अभ्यास (रिहर्सल) में व्यस्त थे और इस अवधि के दौरान आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।'' इस वर्ष, दिल्ली टुकड़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों सहित 2,274 कैडेट एनसीसी गणतंत्र दिवस मार्च पास्ट में भाग लेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News