बिजली विभाग की बड़ी लापरावही! न युवक बचा, न गाय…, जलभराव के दौरान पोल में आया करंट

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम के सेक्टर 49 इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था और एक स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतर आया। इसी खंभे की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जिम से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी सोमबीर सिंह ने बताया कि मृतक युवक वाटिका सिटी का रहने वाला था और जिम से लौट रहा था। बारिश के कारण सड़क पर काफी पानी जमा हो गया था। जैसे ही युवक बाइक से एक पोल के पास पहुंचा, बाइक फिसल गई और वह पोल के संपर्क में आ गया। खंभे में करंट था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोल के करंट से दो गायों की भी गई जान

पुलिस के अनुसार, उसी पोल की चपेट में आने से दो गायों की भी जान चली गई। इससे साफ होता है कि खंभे में करंट पहले से मौजूद था और इस बारे में समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

इस तरह की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। पिछले साल दिल्ली में भी एक युवक की मौत इसी तरह स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आने से हो गई थी। हर बार मानसून में ऐसे हादसे दोहराए जाते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।

जवाबदेही तय करने की जरूरत

बारिश तो हर साल होती है, लेकिन सवाल यह है कि बिजली विभाग समय रहते खंभों की जांच क्यों नहीं करता? यदि नियमित निरीक्षण और सुधार किया जाए, तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News