महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहिन योजना’ में बड़ा फर्जीवाड़ा! 14,298 पुरुषों ने उठाया महिलाओं के लिए बनी स्कीम का फायदा
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘लाडकी बहिन योजना’ में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। हालिया समीक्षा में खुलासा हुआ कि 14,298 पुरुषों ने फर्जी पहचान के जरिए इस योजना का लाभ लिया और राज्य सरकार को लगभग 21.44 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।
स्कीम के तहत हर महीने मिलते है 1500 रुपए
यह योजना अगस्त 2024 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद 21 से 65 साल की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने ₹1500 की वित्तीय सहायता देना है। लेकिन लाभार्थियों की जांच में सामने आया कि हजारों पुरुष फर्जी दस्तावेज लगाकर महिलाओं के नाम पर पैसा लेते रहे।
कैसे हुआ खुलासा?
सरकार की ओर से किए गए ऑडिट में पता चला कि इन पुरुषों को लगातार भुगतान किया गया। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में पुरुष सिस्टम की पात्रता जांच से कैसे बच निकले और उनके आवेदन पास करने में किन अधिकारियों की मिलीभगत रही।
क्या होगा अगला कदम?
महिला एवं बाल विकास विभाग ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक—
- दोषी अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी
- गलत तरीके से मिले फंड की वसूली की तैयारी शुरू कर दी गई है
- भविष्य में योजना की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सत्यापन प्रक्रिया सख्त की जाएगी
पहले भी हो चुकी है गड़बड़ी
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले सैनिटरी नैपकिन सब्सिडी योजना और शिव भोजन थाली योजना में भी अयोग्य लोगों के नाम दर्ज होने और फंड में हेरफेर का मामला सामने आया था। सरकार अब इस घोटाले को लेकर गंभीर है और भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने की तैयारी कर रही है।