Indian Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला: 12 जनवरी से बदला एडवांस टिकट बुकिंग का नियम, जानिए अब कैसे होगी रिजर्वेशन

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 08:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे लगातार टिकट बुकिंग सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और यात्रियों के लिए बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है। पहले फर्जी IRCTC अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई, फिर तत्काल टिकट और OTP से जुड़े नियम बदले गए। अब रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग से जुड़ा एक और अहम बदलाव लागू कर दिया है, जिसका सीधा असर ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

12 जनवरी से लागू हुआ नया नियम

आज यानी 12 जनवरी से रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन के पहले दिन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

हालांकि यह नियम सिर्फ एडवांस टिकट बुकिंग के ओपनिंग डे पर ही लागू होगा। यानी यात्रा से 60 दिन पहले जिस दिन रिजर्वेशन विंडो खुलती है, उस दिन बिना आधार लिंक अकाउंट वाले यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए रात 12 बजे के बाद इंतजार करना होगा।

रेलवे के अनुसार, यह नियम तीसरे चरण के रूप में लागू किया गया है।

इस बदलाव से यात्रियों को क्या फायदा होगा?

रेलवे का मानना है कि इस फैसले से:

  • टिकट दलालों और बॉट सॉफ्टवेयर पर रोक लगेगी

  • फर्जी और मल्टीपल अकाउंट्स की पहचान आसान होगी

  • ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी

  • टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा निष्पक्ष बनेगी

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?

अगर आप बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करना चाहते हैं, तो अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। इसके लिए:

  1. IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करें

  2. My Profile सेक्शन में जाएं

  3. Aadhaar KYC विकल्प चुनें

  4. अपना आधार नंबर दर्ज करें

  5. मोबाइल पर आए OTP को भरें

OTP सत्यापन के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।

क्या बिना आधार टिकट बिल्कुल नहीं बुक होगा?

ऐसा नहीं है। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है:

  • तो आप एडवांस बुकिंग के पहले दिन सुबह 8 से रात 12 बजे तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे

  • लेकिन रात 12 बजे के बाद या अगले दिन से सामान्य तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं

क्या स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर भी नियम बदला है?

यह नियम सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए है।
अगर आप रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेते हैं, तो वहां भी OTP वेरिफिकेशन जरूरी है। यानी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

कितने दिन पहले खुलती है एडवांस टिकट बुकिंग?

फिलहाल रेलवे यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले रिजर्वेशन विंडो खोलता है।
पहले यह अवधि 120 दिन थी, जिसे बाद में घटाकर 60 दिन कर दिया गया।

रेलवे ने यह फैसला क्यों लिया?

रेलवे ने यह कदम टिकट बुकिंग में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है। आधार लिंकिंग से:

  • फेक अकाउंट्स की पहचान संभव होगी

  • लाखों फर्जी अकाउंट पहले ही बंद किए जा चुके हैं

  • असली यात्रियों को ओपनिंग डे पर टिकट मिलने में आसानी होगी

जिन यात्रियों के पास आधार नहीं है, वे ऑफलाइन टिकट ले सकते हैं या फिर ओपनिंग डे के बाद ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News