Petrol Diesel Price Today: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिखा बड़ा बदलाव, जानें क्या है आज का ताजा रेट

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज यानी 18 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। जिसके मुताबिक, आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, आज के दिन कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। लेकिन कुछ राज्यों में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। घर से बाइक या कार लेकर निकल रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लेटेस्ट अपडेट की जानकारी होना जरूरी है। बता दें, पेट्रोल और डीजल अब लगभग हर शहर में पहले के मुकाबले सस्ता मिल रहा है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज देश के किन-किन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमते कम हुई हैं। वहीं,आपको ये भी बताएंगे कि पेट्रोल और डीजल कहां-कहां महंगा हुआ है। 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 
-राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स
-नोएडा:पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
-गुरुग्राम:पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
-बेंगलुरु:पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
-चंडीगढ़:पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
-हैदराबाद:पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
-जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
-पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
-लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल कहां सस्ता और कहां महंगा 
आज आंध्रप्रदेश, गुजरात, हिमाचल, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। जबकि असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर,केरल, मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र, पंजाब , राजस्थान, तामिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप SMS के जरिये यह पता कर सकते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News