'जिंदगी है हर मोड़ पर सवाल पूछेगी…' कुछ इस अंदाज़ में बिग बी ने अनाउंस किया KBC16 का कमबैक
punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: KBC एक बार फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक करने वाला है। यह इस शो का 16 वां सीज़न होगा। इसके लिए सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमोश शेयर कर अनाउंसमेंट की है। इस प्रोमो में बिग बी अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
<
>
इस शो की लोगों के बीच काफी लोकप्रियता है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछते नज़र आते हैं। इसी के साथ वे कई रोचक किस्से भी शेयर करते हैं। व्यूजर्स इसके हर सीज़न का काफी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। चैनल की ओर से शेयर किए प्रोमो में दिखाया गया है कि समाज आपसे सवाल करेगा और आपको जवाब देना होगा। अमिताभ बच्चन भी तीनों प्रोमों के आखिर में यही टैगलाइन बोलते दिख रहे हैं।
<
>
प्रोमो सामने आने के बाद दर्शक इस शो की रिलीज़ डेट के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं। 26 अप्रैल से केबीसी-16 के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं।