दिल्ली: तालाब में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, तीन मासूमों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 12:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क में बुधवार को यमुना खादर के पास एक तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि एक हत्याकांड के सिलसिले में इलाके में आए पुलिसकर्मियों ने दोपहर करीब 12:30 बजे बच्चों को डूबते हुए देखा और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिये गये। तीनों बच्चे भगवानपुर खेड़ा गांव, शाहदरा के थे। पुलिस ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है, जिसे प्राकृतिक मृत्यु या संदिग्ध तरीके से मृत्यु के मामलों में लागू किया जाता है।
मृतकों में दो बच्चों की पहचान हिमांशु (12) और कृष्ण चौहान (13) के रूप में की गयी है। दोनों के अभिभावकों का दावा है कि उनके बच्चे पहले कभी इस इलाके में नहीं गये थे। हिमांशु के पिता गोवर्धन ने कहा कि पांच बच्चे तालाब में नहाने गये थे, जिनमें से दो तालाब में नहीं उतरे और वे ही पुलिस को उनके घर लाये। उन्होंने कहा कि वह इन दोनों बच्चों को नहीं जानते थे।