23 साल की दुल्हन ने 25 पुरुषों के साथ मनाई सुहागरात, फिर उस रात ‘मैं आ रही हूं’ कहकर सबको...

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आपने लुटेरी दुल्हन की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। भोपाल के शिव नगर की रहने वाली 23 वर्षीय अनुराधा नाम की एक लड़की ने कम से कम 25 दूल्हों से शादी कर उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाया। शादी के बाद वह नकदी और गहने लेकर फरार हो जाती थी।

ऐसे फंसाती थी लोगों को

अनुराधा का गिरोह उन पुरुषों की तलाश करता था जो शादी के लिए लड़की खोज रहे थे। गिरोह के सदस्य जिनका नाम सुनीता और पप्पू मीना बताया गया है ऐसे लोगों को अनुराधा की तस्वीर दिखाते थे। एक बार जब कोई तैयार हो जाता तो शादी तय की जाती और दूल्हे से दो से पांच लाख रुपये तक वसूले जाते थे।

मामला तब सामने आया जब उसके एक 'पति' विष्णु गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। विष्णु ने बताया कि उसने अनुराधा से शादी करने के लिए दो लाख रुपये दिए थे। शादी सवाई माधोपुर में हुई लेकिन शादी के सिर्फ सात दिन बाद ही अनुराधा घर से नकदी, गहने और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! रास्ते में लेक्चरर पति ने की हैवानियत, कपड़े फाड़कर पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया फिर गैर मर्द से...

सुहागरात के बाद हो जाती थी गायब

पुलिस की जांच में पता चला कि अनुराधा ने कई राज्यों में इस तरह की फर्जी शादियां की हैं। उसका तरीका बहुत ही चालाकी भरा था। वह शादी करने के बाद सुहागरात मनाकर या कुछ ही दिनों में घर से सारा कीमती सामान लेकर गायब हो जाती थी। इस तरह उसने कई पुरुषों को धोखा दिया और उनकी मेहनत की कमाई लूट ली।

पुलिस ने फिलहाल अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News