Ola-Uber को टक्कर देने आ रही भारत टैक्सी, नवंबर में इस शहर से होगी शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा समर्थित 'भारत टैक्सी' सेवा की शुरुआत अगले महीने यानी नवंबर 2025 के अंत में दिल्ली से होगी। इसके बाद गुजरात के राजकोट और फिर महाराष्ट्र में इस सेवा को शुरू किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, नवंबर में भारत टैक्सी का ट्रायल शुरू होगा, जबकि दिसंबर 2025 के अंत तक केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इसे पूरे देश में आधिकारिक रूप से लॉन्च करेंगे।

मोबाइल ऐप और ड्राइवरों की भर्ती
भारत टैक्सी का मोबाइल ऐप नवंबर तक गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसके लिए आवेदन पहले ही जमा किए जा चुके हैं। अब तक भारत टैक्सी ने करीब 650 ड्राइवरों को अपने साथ जोड़ा है और अगले तीन महीनों में 5,000 से अधिक ड्राइवरों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सेवा सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करेगी, जिसमें कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा, और ड्राइवरों को किराए से होने वाली पूरी कमाई अपने पास रखने की अनुमति होगी।

ड्राइवरों और यात्रियों को होगा लाभ
भारत टैक्सी सेवा का उद्देश्य ड्राइवरों और यात्रियों दोनों को लाभ पहुंचाना है। पारदर्शी मूल्य निर्धारण और बिचौलियों की भूमिका खत्म करने से यह सेवा ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों को टक्कर देगी। इस पहल के साथ सरकार यात्री सेवा के बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगी।

सहकारी समितियों का संचालन
भारत टैक्सी का संचालन 'मल्टी-स्टेट सहकारी टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड' द्वारा किया जाएगा, जिसे इस साल 300 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ पंजीकृत किया गया है। इस पहल को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको), गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ), राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), नाबार्ड, कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) जैसे प्रमुख सहकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। भारत टैक्सी के चेयरमैन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता होंगे, जबकि एनसीडीसी के उप प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।

सुरक्षा और सुविधा पर जोर
भारत टैक्सी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। दिल्ली मेट्रो के साथ एकीकरण कर मेट्रो टिकट और टैक्सी बुकिंग की एकसाथ व्यवस्था की जाएगी। महिला ड्राइवरों को शामिल कर यात्रियों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग और गाड़ियों में इमरजेंसी सिग्नल की सुविधा प्रदान की जाएगी। भारत टैक्सी ऐप में 'इमरजेंसी बेल' बटन भी होगा, जिससे यात्री सीधे पुलिस से संपर्क कर सकेंगे।

डिजिटल सत्यापन पर काम
ड्राइवरों और वाहनों के डिजिटल सत्यापन के लिए सहकारिता मंत्रालय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है। यह कदम भारत टैक्सी को और अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित बनाएगा। 'भारत टैक्सी' के लॉन्च के साथ सरकार न केवल यात्रियों को किफायती और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि सहकारी मॉडल के जरिए ड्राइवरों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News