राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह, महबूबा मुफ्ती ने की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' कश्मीर के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह है क्योंकि 2019 के बाद उसने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से निकलने का मौका दिया है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और उसे दो संघ शासित प्रदेशों में बांट दिया। पीडीपी ने ट्वीट किया है, ‘‘राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर के लिए ताजा हवा का झोंका है। 2019 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इतनी बड़ी संख्या में कश्मीरी बाहर आ रहे हैं। उनके साथ चलना अच्छा अनुभव रहा।'' जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री दक्षिण कश्मीर के पुलवाला जिले के चुरसू में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुईं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News