भारत बायोटेक की इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन को मिली मंजूरी, DCGI ने सीमित उपयोग के लिए दी अनुमति
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत बायोटेक के इंट्रानैसल 'फाइव आर्म्स' बूस्टर खुराक को सीमित उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इस कोविड-19 वैक्सीन को अपनी सहमति दे दी है। इस बूस्टर डोज को नाक के जरिए लगाया जाएगा। भारत बायोटेक ने दावा किया है कि ये नेजल डोज अब तक की प्रयोग की जा रही कोरोना वैक्सीन से सबसे ज्यादा प्रभावी है।