सावधान! अगर आपको बार-बार हो रहा है डेंगू, तो हो सकता है ये गंभीर कारण, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में इस समय डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेष रूप से ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिन्हें पिछले साल भी डेंगू हुआ था और इस साल फिर से यह वायरस संक्रमित कर रहा है। कुछ मामलों में तो लोगों को जीवन में तीसरी बार भी डेंगू होने की जानकारी मिली है। इस बढ़ते खतरे के बीच यह जानना जरूरी है कि आखिर एक ही व्यक्ति को बार-बार यह बीमारी क्यों हो रही है।

एक ही व्यक्ति को डेंगू बार-बार क्यों होता है?
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुलदीप कुमार बताते हैं कि डेंगू वायरस के चार अलग-अलग स्ट्रेन होते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी स्ट्रेन से पहली बार संक्रमित होता है, तो शरीर उस स्ट्रेन के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित कर लेता है। लेकिन अगर वह व्यक्ति दूसरी बार किसी अन्य स्ट्रेन से संक्रमित हो जाता है, तो उसे डेंगू फिर से हो सकता है। डॉ. कुलदीप कहते हैं कि दो बार डेंगू होने पर गंभीर स्थिति का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन हर व्यक्ति में दूसरी बार होने पर लक्षण उतने गंभीर नहीं होते।

कमजोर इम्यूनिटी ही कारण नहीं
एक आम भ्रांति यह है कि बार-बार डेंगू होने का मतलब शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होना है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन से जुड़ा मामला है। भले ही व्यक्ति ने एक स्ट्रेन के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित कर ली हो, लेकिन अगर मच्छर ने उसे दूसरी स्ट्रेन वाला वायरस संक्रमित किया, तो डेंगू हो जाएगा। डॉ. कुलदीप ने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में डॉक्टर ब्लड टेस्ट और एंटीबॉडी टेस्ट कर सकते हैं। इससे यह पता चलता है कि कौन सा स्ट्रेन सक्रिय है और शरीर में किसका एंटीबॉडी बन चुका है। इसके आधार पर ही सही इलाज किया जाता है।

डेंगू से बचाव के आसान उपाय
घर और आसपास खुले पानी को इकट्ठा न होने दें, क्योंकि मच्छर वहीं पनपते हैं।
➤ अचानक बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द या त्वचा पर दाने दिखें तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।
➤ डेंगू होने पर खुद से इलाज करने की कोशिश न करें।
➤ घरेलू नुस्खों पर पूरी तरह भरोसा न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News