बेहतर है कि DMK-कांग्रेस ओछी राजनीति करने के बजाय संवेदना प्रदर्शित करे: नड्डा

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)-कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि इस घटना ने गरीब और वंचित वर्गों के प्रति उनकी उपेक्षा की पुष्टि की है। नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ''जहरीली शराब त्रासदी से प्रभावित लोगों में से कई समाज के इन्हीं वर्गों से भी थे। बेहतर है कि द्रमुक-कांग्रेस ओछी राजनीति करने के बजाय संवेदना प्रदर्शित करे।''

PunjabKesari

मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और दोस्तों के साथ
उन्होंने कहा कि आर्मस्ट्रांग की जघन्य हत्या ने पूरे देश में क्षोभ की लहर उत्पन्न की है। भाजपा प्रमुख ने कहा, ''आर्मस्ट्रांग की हत्या ने समाज के गरीब और वंचित वर्गों के प्रति द्रमुक-कांग्रेस की उपेक्षा की पुष्टि की है।'' उन्होंने कहा कि समाज में हाशिये पर पहुंचे वर्गों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे एक उभरते हुए नेता का जीवन क्रूरतापूर्वक समाप्त कर दिया गया। नड्डा ने कहा, ''मेरी संवेदनाएं उनके (आर्मस्ट्रांग के) परिजनों और दोस्तों के साथ हैं। मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि वह दोषियों को जल्द से जल्द सजा दे।''

PunjabKesari

आर्मस्ट्रांग की हत्या राजनीतिक कारणों से नहीं की गई 
चेन्नई पुलिस ने शनिवार को कहा कि आर्मस्ट्रांग की हत्या राजनीतिक कारणों से की गई नहीं प्रतीत होती और सभी कोणों से जांच की जा रही है। शहर के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौर ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को अपराध के तीन घंटे के भीतर मामले के आठ संदिग्धों को पकड़ लिया गया। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि बसपा नेता को अपनी जान का कोई खतरा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News