बंगाल ट्रेन हादसा: CM ममता बनर्जी करेंगी दुर्घटना स्थल का दौरा, राहत कार्यों का लेंगी जायजा

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 02:56 PM (IST)

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी के टकरा जाने से, सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न्यू जलपाईगुड़ी में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगी।" रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के इंजन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। पीछे से हुई इस टक्कर की वजह से कंचनजंगा ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News