बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला : ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी को 9 अक्टूबर को तलब किया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 02:33 PM (IST)

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी से नौ अक्टूबर को उसके अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भी 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। 

PunjabKesari

पत्नी से भी करेंगे पूछताछ

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया, ‘‘हमारे अधिकारी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में नौ अक्टूबर को अभिषेक से और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ करेंगे। दोनों से यहां हमारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।'' इससे पूर्व ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के माता-पिता अमित और लता बनर्जी को इसी मामले में इस सप्ताह उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था। 

PunjabKesari

ईडी ने डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक को तीन अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। अभिषेक राज्य को उसकी कथित बकाया केंद्रीय निधि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नयी दिल्ली में आयोजित पार्टी की रैली में शामिल हुए थे।

PunjabKesari

2014 में हुआ था शिक्षक भर्ती घोटाला

बता दें कि बंगाल में हुआ यह घोटाला साल 2014 का है। उस समय पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं। आरोप लगे कि जिन कैंडिडेट के नंबर कम थे, उन्हें मेरिट लिस्ट में टॉप पर रखा गया। वहीं कुछ कैंडिडेट का मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर भी उन्हें नौकरी दे दी गई थी । जो टेस्ट में फेल थे, वो भी पास हो गए थे। इस मामले की चांज आगे बढ़ी तो कई चीजें बाहर आईं। इसी साल मार्च में ED ने TMC के यूथ विंग लीडर शांतनु बनर्जी को हुगली से गिरफ्तार किया था। ईडी ने 13 मार्च को एक स्पेशल कोर्ट में उसे पेश करते वक्त बताया था कि शिक्षक भर्ती घोटाला फिलहाल 350 करोड़ रुपए का दिखाई दे रहा है, लेकिन ये इससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News