बंगाल सरकार ने कोलकाता में सभी हुक्का बार पर लगाया बैन, कैंसिल होंगे सभी लाइसेंस; जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 06:59 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का हवाला देते हुए कोलकाता में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा दिया। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) शहर में हुक्का बार संचालित करने वाले रेस्तरां के लाइसेंस रद्द कर देगा। बंगाल सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का हवाला देते हुए कोलकाता में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। हकीम ने कहा, "हमने हुक्का बार बंद करने का अनुरोध करने का फैसला किया है।
PunjabKesari
यह सभी रेस्तरां में बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को शिकायतें मिली हैं कि युवाओं को हुक्का पीने के लिए "कुछ नशीले पदार्थों" का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस तरह के हुक्का में इस्तेमाल होने वाले रसायन स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब हैं। इसलिए हमने उन्हें बंद करने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News