पत्नी बोली भारत लौटे बहल को तुरन्त किया जाए गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2016 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बी.बी. बहल की पत्नी राजकुमारी का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। राजकुमारी ने सुबह एस.एस.पी. को एक पत्र दिया है, जिसमें बी.बी. बहल को गिरफ्तार करने और उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिए जाने की मांग की गई है। कई बार मौके पर गई पुलिस ने चौकीदार से पूछताछ की और राजकुमारी के खानपान की जानकारी ली। बहल ने भी सुबह चौकीदार को दिल्ली से फोन किया और स्थिति की जानकारी ली। राजकुमारी का कहना है कि बहल भारत लौट चुका है जिसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बहल व उसकी तथाकथित दूसरी पत्नी पर 26 अप्रैल को सैक्टर-26 स्थित अपने होटल में राजकुमारी को पीटने का आरोप है। उस वक्त राजकुमारी की बाजू में फ्रेक्चर आया था। 

 

पुलिस ने रात को एफ.आई.आर. दर्ज की थी लेकिन उससे पहले ही बहल अपनी दूसरी पत्नी सहित विदेश के लिए रवाना हो गया था। बहल की पहली पत्नी राजकुमारी का आरोप है की बहल ने साजिशन उसे गांव में रखा और यहां एक महिला के साथ सम्बन्ध बना कर रहता रहा। जब विरोध किया तो बहल ने एक ही दिन में तलाक दिखा दिया और दूसरी महिला से उसी दिन विवाह पंजीकृत करवा लिया जोकि न्यायसंगत नहीं है। राजकुमारी और उसकी बहू का कहना है कि जब तक बहल की पत्नी और पोते को उसका हक नहीं मिल जाता, वह धरना नहीं हटाएंगी। प्लाट नंबर 155 इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में देर रात को भी राजकुमारी धरने पर बैठी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News