एयरपोर्ट पर क्यों होता है लगेज विवाद? जानें फ्लाइट में सामान ले जाने के नियम, कितनी है लिमिट
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हवाई यात्रा के दौरान लगेज को लेकर यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच विवाद एक आम बात है। हाल ही में श्रीनगर में एक आर्मी अफसर ने लगेज का वजन ज्यादा होने पर स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। इसी तरह का एक मामला बुल्गारिया के सोफिया एयरपोर्ट पर भी सामने आया, जहाँ लगेज के ज्यादा वजन के कारण एक महिला को फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया और वह रोने लगी।
ऐसी घटनाओं के बाद यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि आखिर फ्लाइट में सामान ले जाने के नियम क्या हैं, जिनका पालन करना हर यात्री के लिए ज़रूरी है।
फ्लाइट में कितना सामान ले जा सकते हैं?
बस या ट्रेन के विपरीत, फ्लाइट में सामान ले जाने की एक निश्चित सीमा (लिमिट) होती है। यह लिमिट एयरलाइन कंपनी और डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट के हिसाब से अलग-अलग होती है।
चेक-इन बैगेज: यह वह सामान होता है जो आप एयरलाइन को सौंप देते हैं और वह कार्गो में जाता है।
डोमेस्टिक फ्लाइट्स: ज़्यादातर एयरलाइंस (जैसे स्पाइसजेट और इंडिगो) में 15 किलो तक का सामान मुफ्त होता है।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स: इसकी लिमिट देश के हिसाब से बदलती है। जैसे, स्पाइसजेट में भारत से दुबई के लिए 30 किलो और बैंकॉक के लिए 20 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं।
केबिन बैगेज: यह वह बैग होता है जिसे आप अपने साथ फ्लाइट के अंदर ले जाते हैं और उसे ऊपरी कम्पार्टमेंट या सीट के नीचे रखते हैं।
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स: इसकी लिमिट आमतौर पर 7 किलो होती है, जिसमें आपका लैपटॉप बैग या हैंडबैग भी शामिल होता है।
अगर आपका केबिन बैगेज 7 किलो से ज़्यादा है, तो आपको प्रति किलोग्राम ₹750 (स्पाइसजेट के अनुसार) का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।
किन चीजों को ले जाना मना है?
सुरक्षा कारणों से कुछ चीजों को फ्लाइट में ले जाना बिल्कुल मना है। इनमें शामिल हैं:
विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ: पटाखे, तेजाब (एसिड), गैस सिलेंडर, या कोई भी ऐसी चीज़ जिससे आग लग सकती है।
नुकीली चीजें: चाकू, कैंची, या अन्य धारदार वस्तुएं।
दबाव वाली गैसें: लिक्विड नाइट्रोजन या कंप्रेस्ड गैस सिलेंडर।
क्या फ्लाइट में शराब ले जा सकते हैं?
आप चेक-इन बैगेज में शराब की सीलबंद बोतलें ले जा सकते हैं, बशर्ते उसमें अल्कोहल की मात्रा 24% से 70% के बीच हो और यह 5 लीटर की सीमा के अंदर हो।
फ्लाइट में पीना मना है: भले ही आप शराब ले जाएं, लेकिन फ्लाइट के अंदर बोतल खोलना या पीना सख्त मना है।
ड्राई स्टेट्स: बिहार, गुजरात जैसे राज्यों में शराब के नियम अलग हैं, जिनका पालन करना ज़रूरी है।