गुजरात चुनाव: मतदान से पहले शाह ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 06:44 PM (IST)

सोमनाथ: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में कल विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव से पहले भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में पहला माने जाने वाले विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना की। शाह, जो स्वयं गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में हिन्द महासागर के तट पर स्थित इस भव्य मंदिर के ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं, ने अपनी पत्नी के अलावा अपने इकलौते बेटे जय शाह, बहू और पौत्री तथा अन्य परिजनों के साथ मंदिर में दर्शन के अलावा अभिषेक और ध्वजापूजा भी की। 

शाह की अग्नि परीक्षा
ज्ञातव्य है कि 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफायनल बताये जा रहे गुजरात चुनाव को शाह के लिए सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा माना जा रहा है। उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी गृह राज्य होने के कारण गुजरात चुनाव दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। कल 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान हुआ था। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News