मानसून सत्र की शुरूआत से पहले सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 10:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सरकार ने मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, 21 जुलाई को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सरकार की मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनाने पर चर्चा की जा सकती है। बता दें कि मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।