World Cup 2023 : फाइनल से पहले हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया बयान, कहा- काश वो एक अच्छे पति होते

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 05:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां साल 2018 से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में है। वो अब तक 23 विकेट ले चुके हैं। शमी जहां भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। वहीं इसी बीच उनकी पत्नी हसीन जहां ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'वो अच्छे क्रिकेटर हैं, काश वे अच्छे आदमी भी होते।' उन्होंने कहा, जो मुझे पर्सनली जानते हैं वो जानते हैं कि मेरे साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, कितना अच्छा होता अगर मैं, मेरी बेटी और वो मिल करके अच्छी जिंदगी जी पाते। उन्होंने कहा, यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारा देश फाइनल भी जीते और वर्ल्ड कप हमारे पास आए। 

हसीन जहां ने कहा, उनके और शमी के संबंधो को उनके करियर के साथ नहीं जोड़ा जाए क्योंकि उनका एक करियर है, वो उनके निजी जिंदगी के रिश्ते से बिल्कुल अलग है, यानी मेरे और उनके बीच के विवाद का उनके करियर से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

मेरे बारे में नेगेटिव बातें फैलाई जाती हैं
हसीन जहां ने कहा, मेरे बारे में जानबूझकर नेगेटिव बातें फैलाई जाती हैं। जिस व्यक्ति से मेरे लड़ाई चल रही है वो आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है। उनके पास मेरे खिलाफ एक पूरी टीम है जो मेरे साथ लगातार गाली-गलौच करती रहती है। उन्होंने कभी-कभी मेरे दिल में यह ख्याल आता है कि हम साथ रह सकते लेकिन शमी के गंदे दिमाग की वजह से, लालच की वजह से ऐसी स्थिति में है। वह अपनी कई गलत चीजों को पैसे से छिपाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह तकलीफ में नहीं है।

अमरोहा से रिश्ते के बारे में क्या बोली हसीन जहां?
हसीन जहां ने कहा कि मैने सब कुछ अपने मालिक, अपने अल्लाह पर छोड़ दिया है, अब जो होगा वो देखा जाएगा। अमरोहा कई कानूनी वजहों के कारण बार-बार आना पड़ता है। यह अच्छा है कि वह अभी अच्छा खेल रहा है तो वह अपनी पूरी जिंदगी अच्छा ही खेलेगा। उसका निजी जिंदगी में अच्छा होना बहुत जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News