'भारत-अमेरिका की दोस्ती जिंदाबाद' US में PM मोदी के आगमन से पहले सांसदों ने किया Welcome

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 10:47 AM (IST)

वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले सप्ताह अमेरिकाकी आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले उनके स्वागत में वीडियो संदेशों की एक श्रृंखाला जारी की है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। जो बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे। मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह 23 जून को वाशिंगटन में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर और रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में देशभर से आए भारतीय-अमेरिकियों की सभा को भी संबोधित करेंगे। सांसदों ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए ऐतिहासिक क्षण है।

मुझे भविष्य में और भी प्रगति होने की उम्मीद
सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेंनेंडेज ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं अपने गृह राज्य में जीवंत एवं अहम भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मिलकर वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना चाहूंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की राजकीय यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों में एक अहम पल है।'' मेंनेंडेज ने कहा, ‘‘व्यापार और आर्थिक संबंधों से लेकर हमारे सुरक्षा सहयोग और हमारे लोगों के आपसी संबंधों तक, भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अहम हैं। हमने हालिया वर्षों में (संबंधों में) काफी प्रगति की है और मुझे भविष्य में और भी प्रगति होने की उम्मीद है।''

प्रधानमंत्री मोदी  के विचार सुनने के लिए उत्सुक हूं
वहीं, प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के रैंकिंग सदस्य ग्रेगरी मीक्स ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के संबंधों की महत्ता को देखते हुए मैं कांग्रेस की संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री मोदी से भारत और अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को लेकर उनके विचार सुनने के लिए उत्सुक हूं।'' उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल में भारत और अमेरिका की साझेदारी की महत्ता बढ़ी है और 40 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों के साथ अमेरिकियों के आपसी संबंधों से ये रिश्ते मजबूत हुए हैं।

दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव और उनकी पहुंच को दर्शाता है
सांसद ग्रेग लैंड्समैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से दुनिया से सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे पुराने लोकतंत्र को द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने का बड़ा अवसर मिलेगा। न्यूजर्सी के जाने-माने भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ. संजय गुप्ता ने राजकीय यात्रा से पहले वीडियो संदेश भेजने के लिए सांसदों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विश्व के किसी अन्य नेता का इस तरह से स्वागत होते पहले कभी नहीं देखा। यह अभूतपूर्व कदम दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव और उनकी पहुंच को दर्शाता है।'' ‘टाइम्स स्क्वायर' और ‘नियाग्रा फॉल्स' से लेकर ‘प्रिंसटन यूनिवर्सिटी' और हवाई तक कई सांसद और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री मोदी की आगामी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के मद्देनजर उन्हें प्रतिष्ठित अमेरिकी स्थानों से स्वागत संदेश भेज रहे हैं।

भारत और अमेरिका की मित्रता जिंदाबाद
डेलावेयर के गवर्नर जॉन कॉर्नी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हेलो, प्रधानमंत्री मोदी, मैं डेलावेयर का गवर्नर जॉन कॉर्नी हूं। मैं इस मौके पर अमेरिका में आपका स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वाशिंगटन डीसी में आपको अच्छा लगेगा। यह यात्रा भारत और अमेरिका के आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम होगी।'' सांसद ट्रॉय ए कार्टर ने कहा कि वह संसद के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर बहुत उत्सुक है। कंसास की गवर्नर लॉरा केली ने इसे ऐतिहासिक यात्रा बताया। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिये स्वागत संदेश भेज रहे हैं। सोशल मीडिया मंचों पर जारी कुछ संदेशों में कहा गया है, ‘‘भारत और अमेरिका की मित्रता जिंदाबाद'', ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस खूबसूरत शहर में स्वागत है'', ‘‘भारत और अमेरिका के संबंध वैश्विक भलाई के लिए इस्तेमाल होने वाली ताकत हैं'' और ‘‘भारतीय-अमेरिकी समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व पर बहुत गर्व है।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News