FASTag Annual Pass लेने से पहले जान लें: अब चुकाना पड़ेगा पूरा Toll... इन हाईवे पर नहीं चलेगा आपका पास

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया FASTag Annual Pass लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। मात्र ₹3,000 में एक साल के लिए 200 टोल यात्राओं की सुविधा देने वाले इस पास को सिर्फ चार दिनों में ही 5 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं। हालांकि, कई लोगों को यह नहीं पता कि यह पास देश के सभी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर लागू नहीं होता है। खासकर राज्य सरकारों द्वारा संचालित कुछ प्रमुख सड़कों पर यह काम नहीं करेगा।

इन प्रमुख एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा आपका FASTag Annual Pass
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जारी यह पास सिर्फ उन टोल प्लाजा पर मान्य है, जिनका प्रबंधन सीधे NHAI करता है। राज्य प्राधिकरणों द्वारा संचालित सड़कों पर आपको सामान्य FASTag से ही टोल चुकाना होगा। यहाँ कुछ प्रमुख एक्सप्रेसवे की सूची दी गई है जहाँ यह पास काम नहीं करेगा:

➤ यमुना एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
➤ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
➤ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
➤ गंगा एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश) - (अभी निर्माणाधीन)
➤ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
➤ समृद्धि महामार्ग (महाराष्ट्र)
➤ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (MSRDC द्वारा संचालित)
➤ अटल सेतु (गोवा)

अगर आप इन मार्गों पर यात्रा कर रहे हैं, तो आपका टोल शुल्क सामान्य FASTag अकाउंट से ही कटेगा। इसलिए, एनुअल पास होने के बावजूद आपको अपने रेगुलर फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।


FASTag Annual Pass की मुख्य बातें
कीमत: ₹3,000 (एकमुश्त शुल्क)
अवधि: एक साल या 200 यात्राएँ (जो भी पहले पूरा हो)
उपयोग: केवल निजी वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए। यह कमर्शियल वाहनों, टैक्सी या टू-व्हीलर के लिए नहीं है।
नॉन-ट्रांसफरेबल: इस पास का उपयोग सिर्फ उसी वाहन पर किया जा सकता है, जिसके लिए इसे खरीदा गया है।
कैसे गिना जाएगा टोल? टोल प्लाजा से एक बार गुजरने पर एक ट्रिप मानी जाएगी। उसी टोल प्लाजा से वापस आने पर दूसरी ट्रिप मानी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News