India vs Pakistan Asia cup 2025 से पहले सियासत की पिच पर मचा बवाल, राजनीतिक पार्टियों ने किया मैच के बायकॉट का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का महामुकाबला होने वाला है। इस बार होने वाले मैच को  लेकर भारतीय फैंस के बीच उतना उत्साह नहीं जगा पा रहा है। इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की हत्या को बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश में एक बड़ा सियासी घमासान छिड़ गया है और कई पार्टियां मैच के बहिष्कार की मांग कर रही हैं।

PunjabKesari

मैच के विरोध में राजनीतिक दल

विपक्षी दलों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना हमारे शहीदों का अपमान होगा।

  • आम आदमी पार्टी (AAP): दिल्ली में AAP ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला दहन किया। इस दौरान दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और अन्य कार्यकर्ताओं ने "खून और मैच एक साथ नहीं चलेगा" जैसे नारे लगाए।
  • शिवसेना (उद्धव गुट): उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पाकिस्तान के साथ हम युद्ध लड़ रहे हैं, उसके साथ मैच खेलना देशभक्ति का मजाक उड़ाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लिए देशहित से ज्यादा व्यापार जरूरी है। इस पर बीजेपी मंत्री नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे खुद बुर्के में छिपकर मैच देखेंगे।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान: मान ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म आती है तो उसे गद्दार बताकर रोकने की बात होती है, लेकिन बड़े साहब का बेटा (जय शाह) आईसीसी और बीसीसीआई को देख रहा है तो सब ठीक है।

BCCI का तर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर BCCI के सचिव ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि बोर्ड पूरी तरह से केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करता है। सरकार की नीति है कि भारत पाकिस्तान के साथ ICC टूर्नामेंट्स में खेल सकता है, लेकिन कोई bialateral series नहीं खेलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News