गोवा में बीच पर शराब पीने वाले सावधान, हो सकती है जेल
punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा की बीच पर अगर आप शराब पीते हैं या खुले में खाना पकाते हैं तो आपको जेल जाना पड़ा सकता है। गोवा सरकार ने अपने पर्यटन ऐक्ट में संशोधन का प्रस्ताव बनाया है। इसके तहत खुले में शराब पीने और खाना पकाने पर 2,000 और 10 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ेगा ।
दरअसल गोवा कैबिनेट ने नागरिक समाज और पर्यटन उद्योग के हितधारकों के दबाव के कारण वीरवार को बैठक की जिसमें पर्यटक व्यापार अधिनियम के तहत संशोधनों को मंजूरी दे दी गई है। पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बताया कि कानून को धत्ता बताने वाले पर्यटकों के बड़े समूहों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और यदि वह फिर कानून का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें जेल की सजा मिलेगी।
अजगांवकर ने कहा कि अक्सर लोग खुले में शराब पीकर बवाल करते हैं। वह खाली बोतलें बीच के किनारे रेत में दबा देते हैं। बीच की रेत पर कई टूरिस्ट नंगे पांव घूमते हैं। कई बार बोतलों के कांच टूरिस्ट्स को घायल कर देते हैं। वहीं शराब पीने के बाद नशे में लोग समुद्र में जाते हैं जिससे हादसे की संभावना ज्यादा होती है। इन संशोधनों को गोवा विधानसभा के आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा।
गोवा के यात्रा और पर्यटन एसोसिएशन (टीटीएजी) के अध्यक्ष सैवियो मैसियास ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम गोवा आने वाले पर्यटकों को रोक रहे हैं। लेकिन आपको पर्यटकों के व्यवहार को नियंत्रित करना होगा। वहीं झोपड़ी में रहने वालों को ग्राहकों को सार्वजनिक रूप से शराब की बोतलें और डिब्बे ले जाने की अनुमति नहीं देने के लिए निर्देशित किया जाएगा।